पठानकोटः मानसून सक्रीय है। जिससे हर तरफ बारिश का कहर जारी है। जिला पठानकोट के मोहल्ला सैनगढ़ में बारिश से एक मकान की छत गिर गई। जिससे परिवाल बेबस सड़क पर रात गुजारने में मजबूर है। वहीं इलाका वासियों में राजनीतिक लोगों के प्रति रोष पाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि अभी तक कोई भी राजनेता इस परिवार की सुध लेने नहीं पहुंचा। परिवार की आर्थिक हालत कमजोर होने के चलते वह घर की मरम्मत करवाने में असमर्थ है।
परिवार की स्थिति तो देखते एक समाजसेवी ने इस परिवार का हाथ थामा है और परिवार के घर के पुनर्निर्माण करवाने का जिम्मा उठाया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह परिवार बड़ी मुश्किल से अपना गुज़ारा कर रहा है और ऐसे में इस प्राकृतिक आपदा ने परिवार को और भी ज़्यादा मुश्किल में डाल दिया है। इस मौके पर उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस परिवार की मदद की जाए, ताकि वह सुख की जिंदगी जी सके।
जब इस संबंध में परिवार की मदद करने आए समाजसेवी से बात की तो उन्होंने कहा कि परिवार के साथ बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है। जिसमें उनके घर की छत गिर गई है। जैसे ही बारिश रुकेगी, वह इस घर का निर्माण करवाएंगे। उन्होंने शहर के बाकी लोगों से अपील करते कहा कि पठानकोट शहर एक परिवार की तरह है और अगर किसी पर कुदरत की मार पड़ती है, तो हम सभी को मिलकर उसकी मदद के लिए आगे आना चाहिए।