बठिंडाः जिले की पॉश कॉलोनी कमला नेहरू में ई-रिक्शा में 19 अगस्त को 4 युवक तेजधार हथियार के बल पर दुकानदार से 60 हजार रुपए छीनकर फरार हो गए थे। वहीं पुलिस ने लूट की गुत्थी को सुलझाते हुए लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 हजार रुपए और तेजधार कापा भी बरामद किया है।
इसके अलावा बाइक पर सवार लुटेरे गुड्डी नामक महिला से छीना पर्स फरार हुए थे। पुलिस ने उस मामले को भी सुलझा लिया है। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वह भी बरामद कर लिया है। आरोपियों की पहचान लवप्रीत और प्रेम शूटर के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों के खिलाफ लूटपाट के पहले भी कई मामले दर्ज है।