फिरोजपुरः पंजाब में चोरी की वारदातों का ग्राफ इस कदर बढ़ गया है कि आए दिन बेखौफ लुटेरे पिस्तौल के बल पर घटनाओं को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला सतीये वाला बाईपास से सामने आया है, जहां बाइक सवार लुटेरों ने पिस्तौल के बल करियाना व्यापारी को निशाना बनाया। इस दौरान लुटेरों द्वारा गोली भी चलाई गई। गनीमत यह रही को गोली किसी को नहीं लगी। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित साहिल पुत्र नरेश कुमार निवासी फिरोजपुर कैंट ने बताया कि उसकी सतीयेवाला बाईपास के पास खंडा चौक में करियाने की दुकान है। जहां 2 युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए। इस दौरान लुटेरों के हाथ में पिस्तौल पकड़ रखी थी और कहने लगे कि जो सामान तेरे पास है वह निकाल दें नहीं तो गोली मार देंगे।
जिसके बाद पीड़ित ने डरते हुए कहा कि पैसे पीछे पड़े है। जब पीड़ित दुकान के गेट से पीछे की ओर भागा तो लुटेरों ने जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। गोली दुकान में पड़े सामान को लगी। जिसके बाद बाइक सवार लुटेरे मौके से काउंटर से भुजिये के पैकेट लेकर फरार हो गए। वहीं इस मामले को लेकर थाना कुलगड़ी पुलिस ने पीड़ित के बयानों पर मामला दर्ज कर लिया है।