लुधियानाः जिले में लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामले में बाइक सवार लुटेरे ने एक महिला का मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गया। यह पूरी घटना पास की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी देते अनु ने बताया कि वह काम का पता करने बाजार आई थी और जब वह सड़क किनारे मोबाइल पर बात कर रही थी। तभी अचानक पीछे से तेज रफ्तार में एक बाइक सवार युवक आया और झपटा मारकर महिला के हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया। इस दौरान उसने शोर मचाया लेकिन लुटेरे मौके से फरार हो गए। महिला ने पुलिस को मामले की शिकायत दे दी है। वहीं सारी घटना पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। फुटेज में लुटेरे साफ तौर पर देखे जा सकते हैं, जो बाइक पर फोन लूटकर फरार हो जाते हैं। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।