मोगाः आए दिन लूट और चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है। बेखौफ लुटेरे वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे है। एक ताजा मामला मोगा के धर्मकोट से है। जिसमें दिनदहाड़े मोबाइल छीनकर भाग रहे दो लुटेरों ने एक युवक को मोटरसाइकिल से कुचल दिया।
#PunjabNews: Mobile छीनकर भाग रहे लुटेरों ने युवक को बाइक से कुचला
news:https://t.co/iptLnn80BU pic.twitter.com/pqVbdgoC8r— Encounter India (@Encounter_India) August 22, 2025
यह पूरी घटना नज़दीकी लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जानकारी के मुताबिक मोबाइल फोन छीनकर भागते समय लोगों के शोर मचाने पर गली में खड़े मुकंद सिंह ने बहादुरी दिखाते दोनों लुटेरों को रोकने की कोशिश की। तभी तेज रफ़्तार मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे लुटेरों ने उन पर बाइक चढ़ा दी। हादसे में उनका पैर टूट गया और उन्हें इलाज के लिए मोगा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। स्थानीय लोगों ने मौके पर एक लुटेरों को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की और बाद में पुलिस को सौंप दिया। जबकि दूसरा लुटेरा मोटरसाइकिल समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।