लुधियानाः जिले के गांव मेहरबान के इलाके गुज्जर भवन में रहने वाले एक 45 वर्षीय व्यक्ति को एक्टिवा सवार दो लुटेरों ने वीरवार की देर रात करीब 10 बजे चाकू घोपकर हत्या कर दी। लुटेरे व्यक्ति से एक सैमसंग का फोन और करीब 1200 रुपए की नगदी छीन कर ले गए। व्यक्ति के चिल्लाने पर उसकी पत्नी व बच्चे तुरंत उसके पास पहुंचे और उसे लहूलुहान अवस्था में नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें सिविल अस्पताल रेफर किया गया। जहां पहुंचने से पहले ही व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा थाना मेहरबान की पुलिस को सूचना दी।
#PunjabNews: घर के बाहर सैर कर रहे व्यक्ति को लुटेरों ने किया कत्ल
NEWS:https://t.co/zkPx8UcB5F pic.twitter.com/5TMhyfLqVv— Encounter India (@Encounter_India) July 11, 2025
मृतक व्यक्ति की पहचान तिलक राज के रूप में हुई। उसके बेटे दानिश ने बताया कि पिता तिलक राज पिछले करीब 2 महीनों से बीमारी के चलते घर पर ही रहते थे। वीरवार की रात पिता तिलक राज और माता कमला देवी सैर करने के लिए घर के बाहर खड़े थे। इसी दौरान उसकी माता कमला देवी घर में चप्पल पहनने के लिए दाखिल हुई और पिता सैर करते हुए घर से कुछ दूरी पर निकल गया। जहां एक एक्टिवा सवार दो युवकों ने उसे रोककर उसके पेट में चाकू घोंप दिया और उसका सैमसंग का मोबाइल और करीब 1200 रुपये की नगदी छीनकर फरार हो गया।
मृतक की पत्नी कमला देवी ने बताया कि वह 4 महीने पहले ही हरियाणा से लुधियाना में काम करने आये थे। उसके पति की लुधियाना पहुंचने पर तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद से वह घर पर ही रहता था,जबकि उसके तीनों बेटे अलग-अलग जगह काम करते है। वीरवार रात सारे परिवार ने एक साथ खाना खाया जिसके बाद वह अपने पति के साथ सैर करने घर के बाहर निकली। इस संबंध में थाना मेहरबान के जांच अधिकारी ने बताया कि उन्हें अभी मामले की सूचना मिली है। वह अस्पताल में पहुंच मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर करवाई शुरू करने में जुट गए है।