अमृतसरः जिला अमृतसर की तहसील अजीनाला के अंतर्गत आते गांव ओठियां में लूट की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार स्विफ्ट कार सवार लुटेरे हथियारों के बल व्यक्ति से ट्रैक्टर छीनकर फरार हो गए। इस संबंध में गांव रेख ओठियां के पूर्व सरपंच जसवंत सिंह ने बताया कि उसके भाई सतनाम सिंह का लड़का ओठियां में स्वराज ट्रैक्टर 855 पर मेला देखने जा रहा था।
इस दौरान रास्ते में स्विफ्ट गाड़ी में आकर ओठियां बाईपास से 7 से 8 हथियारबंद लुटेरों ने उसे घेर लिया। जिसके बाद लुटेरे हथियारों के बल पर उससे ट्रैक्टर छीन कर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि लुटेरों की काफी तलाश की गई, लेकिन उनका कोई पता नहीं लग पाया। परिवार के सदस्यों ने बताया कि इस संबंध में पुलिस चौकी ओठियां में शिकायत दे दी गई है। प्रशासन से लुटेरों को काबू करके जल्द से जल्द ट्रैक्टर ढूंढकर की अपील की गई।

