बठिंडाः जिले में आए दिन लूटपाट और चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं आज रिलायंस मॉल के सामने स्थित ठेके पर लूट की वारदात सामने आई है। जहां 2 बाइक सवार लुटेरे पिस्तौल के बल पर पर ठेके के कर्मचारी से 10 हजार की नगदी और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। मामले की जानकारी देते हुए कर्मचारी राम प्रताप ने बताया कि दोनों युवक शराब की बोतल मांगने के बहाने अंदर आए।
एक ने बोतल पकड़ी और दूसरे ने उनका गला पकड़कर कनपटी पर पिस्टल तान दी। जब उन्होंने पिस्टल को पकड़ने की कोशिश की, तो दूसरे बदमाश ने देसी कट्टा निकालकर उन पर तान दिया। बदमाशों ने गल्ले से 10 हजार रुपए की नकदी और कर्मचारी का मोबाइल छीन लिया। लुटेरों ने राम प्रताप को 3 थप्पड़ मारे और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। दोनों बदमाशों ने मुंह ढका हुआ था। वहीं थाना कैंट प्रभारी दलजीत सिंह के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।
मामले की जानकारी देते हुए एसपी नरिंदर सिंह ने बताया कि शराब के ठेके पर 2 नकाबपोश लुटेरे मोटरसाइकिल पर आए और पिस्तौल के बल पर तथा गोली मारने की धमकी देकर ठेके के कर्मचारियों से 10 हजार रुपये की नगदी और कर्मचारी का मोबाइल लेकर फरार हो गए। इस संबंध में कैंट थाना में मामला दर्ज किया गया है। जल्द ही दोषियों को पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। फिलहाल इस मामले में आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खराब हो रखे हैं।