बठिंडाः रामां मंडी से मलकाना गांव को जाती सड़क पर देर रात स्थानीय मोटर साइकिल पर सवार लुटेरों के गिरोह ने भट्ठे के चौकीदार पर जानलेवा हमला कर नगदी और मोबाइल छीनकर फरार हो गए। मामले की जानकारी देते हुए गांव मलकाना के सरपंच रामपाल सिंह सिद्धू ने बताया कि देर रात करीब 11 बजे उन्हें व्यक्ति ने फोन पर बताया कि मलकाना रोड पर अज्ञात नकाबपोश व्यक्ति मोटर साइकिलों पर घूम रहे हैं।
जिसके बाद गुरु घर के जरिए इसकी सूचना गांव वासियों को दी गई, तो गांव वाले एकत्र होकर सड़क की तरफ निकल पड़े। गांव का एक व्यक्ति बलवीर सिंह पुत्र निरंजन सिंह, गांव नौरंग में भट्ठे पर चौकीदार लगा हुआ है, जो रात को रोजाना अपनी मोटर साइकिल पर भट्ठे से ड्यूटी खत्म कर घर लौटता है।
जब गांव वाले सड़क पर जा रहे थे, तो सड़क पर एक जूता गिरा दिखा, जिसके बाद आस-पास के खेतों में देखा गया तो जख्मी हालत में खून से लथपथ चौकीदार बलवीर सिंह तड़प रहा था और उसका मोटरसाइकिल भी पास ही गिरा पड़ा था। जख्मी चौकीदार ने गांव वासियों को बताया कि लुटेरों ने जानलेवा हमला करके 30 से 35 हजार रुपये और मोबाइल लेकर फरार हो गए। जिसके बाद घटना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।