बठिंडाः सिरकी बाजार में एक गिफ्ट सेंटर की दुकान पर पिस्तौल की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। फिलहाल कोशिश नाकाम रही। वहीं लुटेरे भी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद बाजार में सनसनी जैसा माहौल बन गया। अरोड़ा जनरल स्टोर के दुकानदार ने बताया कि रात को वह दुकानबंद कर रहे थे। तभी अचानक 2 लुटेरों दुकान में घुसे और पिस्तौल तान दी।
जिसके बाद वह किसी तरह दुकान से बाहर आए और शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद लुटेरे वहां से भाग गए। उन्होंने बताया कि कुल तीन लुटेरे थे एक दुकान से कुछ दूरी पर खड़ा था, जो बाइक से फरार हो गए। जिसके बाद तुरंत उन्होंने पुलिस को सूचित किया। दुकानदार ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते कहा कि कोई भी सेफ नहीं है। सरेआम छीनझपटी और लूट की वारदातें हो रही है। दुकानदार ने कहा कि घटना स्थल पर पुलिस भी देर से पहुंची। इस घटना को लेकर आसपास के दुकानदारों में डर का माहौल बना हुआ है। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले को लेकर जांच की जा रही है, जल्द ही लुटेरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।