लुधियानाः जिले में चोरी और लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं ताजा मामला जतन कर इलाके से सामने आया है। घर में घुसकर लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया। इलाके में उस समय सनसनी फैल गई, जब 2 लुटेरों ने मोटरसाइकिल पर आकर घर में घुसकर एक बुज़ुर्ग महिला की कान की बालियां छीन लीं और मौके से फरार हो गए।
बुज़ुर्ग महिला अपने घर के आंगन में बैठी थी। लुटेरों ने पहले उसकी गली में घेराबंदी कर आसपास का मुआयना किया कि बुज़ुर्ग महिला के आस-पास कोई अन्य व्यक्ति न हो ताकि वारदात को अंजाम दे सकें। इसके बाद वे सीधे घर में घुसे और बुज़ुर्ग महिला के कानों से बालियां उतारकर मोटरसाइकिल पर फरार हो गए।
इसके बाद बुज़ुर्ग महिला बहुत घबरा गई और शोर मचाया, लेकिन लुटेरे मौके से पहले ही भाग चुके थे। फिलहाल बुज़ुर्ग महिला ने पुलिस को शिकायत दे दी है। देखना होगा कि पुलिस कब तक इन लुटेरों को पकड़ पाती है।