लुधियानाः जिले में लूटपाट और चोरी की घटनाओं का ग्राफ फिर से बढ़ना शुरू हो गया है। वहीं ताजा मामला बस्ती जोधेवाल के इलाके शिवपुरी चौक काली सड़क का सामने आया है। जहां रात 12 बजे शिव पुरी चौक नजदीक एक राहगीर को 2 बदमाशों ने घेर लिया। इस दौरान बदमाशों ने राहगीर की जमकर पिटाई की। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेजे में देखा जा सकता है कि करीब 2 मिनट तक बदमाश और व्यक्ति में झड़प होती रही।
Punjab News: लुटेरों का आतंक, 2 मिनट तक राहगीर को पीटा, फोन व नगदी लेकर हुए फरार, देखें
NEWS;https://t.co/0EM7IRpny0#BreakingNews #ViralVideo #PunjabNews #JalandharNews #CrimeUpdate #PoliceAction #LawAndOrder #TrendingNow #LatestNews #WatchVideo pic.twitter.com/3vwsXeGQHR— Encounter India (@Encounter_India) December 17, 2025
जिसके बाद अपना बचाव करने के लिए व्यक्ति जमीन पर गिर गया। इस दौरान बदमाशों ने उसकी जेब से मोबाइल व नकदी छीनने की कोशिश की। व्यक्ति ने जब लुटेरों का विरोध किया तो उन लोगों ने तेजधार हथियार के साथ उस पर वार कर दिया और उससे फोन व नगदी छीनकर फरार हो गए। इस घटना के बाद पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस कई पिछले क्रिमिनल केसों में नामजद व्यक्तियों का भी रिकार्ड खंगाल रही है। उधर, पुलिस का दावा है कि इस तरह की वारदातों पर पहले से काफी नकेल कसी गई है।
फिर भी यदि कुछ गलत व्यक्ति लोगों से लूटपाट करते है तो उन्हें काबू किया जाएगा। थाना बस्ती जोधेवाल के एसएचओ जसवीर सिंह ने कहा कि अभी तक इस मामले में किसी की शिकायत नहीं आई है। लेकिन फिर भी इलाके में सुरक्षा को लेकर जांच करवाई जा रही है। लोगों से भी अनुरोध है यदि इस तरह की कोई घटन होती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। यदि किसी भी व्यक्ति को कोई शकी व्यक्ति या नशा तस्कर नजर आता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दे।