अमृतसरः राजासांसी एयरपोर्ट पर कर्मी से लूट की वारदात की घटना सामने आई है। जहां लोडर के रूप में कार्यरत राम बहादुर को करीब 3 बजे राजासांसी के पास झंझोटी मोड़ लुटेरों ने घेर लिया। मिली जानकारी के अनुसार 2 बाइकों पर सवार 4 बदमाशों ने राम बहादुर को घेरकर उससे बाइक, मोबाइल फोन और पर्स छीन लिया। घटना को अंजाम देकर लुटेरे फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार लुटेरे कुछ देर बाद फिर लौटे उस पर चाकू से हमला कर घायल दिया। घायल अवस्था में सड़क पर छोड़कर लुटेरे फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से राम बहादुर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
पीड़ित के पिता अनिल बहादुर ने बताया कि उनका बेटा पिछले 2 साल से एयरपोर्ट पर काम कर रहा है। वह रोजाना की तरह रात 2:30 बजे ड्यूटी के लिए घर से निकला था। एयरपोर्ट जा रहे अन्य कर्मचारियों ने घायल राम बहादुर को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वर्तमान में उसका आईसीयू में इलाज चल रहा है। राजासांसी थाने के एसएचओ मनतेज सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार करेगी।