कपूरथलाः जिले में आए दिन लूटपाट की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं आज सुबह सुल्तानपुर लोधी मे जीटी रोड़ पर लुटेरों ने हमला कर दिया। टी। सड़क किनारे एक निजी स्कूल में काम करने वाले एक व्यक्ति से तलवार की नोक पर उसका मोबाइल फोन और पर्स लूटने की घटना सामने आई है।
मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित मेजर सिंह पुत्र सुरजन सिंह निवासी भाणों लंगा ने बताया कि वह एक निजी स्कूल में ट्रेन कोच फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। आज सुबह करीब 6:30 बजे भाणो लंगा में बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहा था था, तभी मोटरसाइकिल पर दो युवक आए, जो मुझसे सुल्तानपुर जाने का रास्ता पूछने के बहाने रुक गए।
इसके बाद एक युवक फोन पर बात करने लगा और दूसरे ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। फोन पर बात करते समय युवक ने मुझ पर तलवार से हमला कर दिया और मेरा फोन व पर्स लेकर भाग गया। घटना की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दे दी है। पुलिस ने पीड़ित के बयानों पर आगे कार्रवाई शुरू कर दी है।