लुधियानाः शहर के ग्यासपुरा इलाके में महिला से लूट का मामला सामने आया है। लूटेरे प्रेस संचालक मीना देवी से कानों की बालियां लेकर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते 60 वर्षीय मीना देवी निवासी ग्यासपुरा के महादेव नगर मोहल्ला, जो इलाके में प्रेस चलाती हैं, ने बताया कि रोज की तरह करीब 8 बजे दुकान बंद कर घर लौट रही थीं। करीब 8:15 बजे जब वे रास्ते में पहुंचीं, तो एक स्प्लेंडर बाइक सवार युवक आया और कान की बाली झपटकर फरार हो गया। वारदात के दौरान आरोपी घबराहट में अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर भाग निकला।
सूचना मिलते ही ग्यासपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक को अपने कब्जे में लिया। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, इलाके में पिछले कुछ दिनों से चोरी और झपटमारी की घटनाएं बढ़ गई हैं। लोगों ने प्रशासन से रात में गश्त बढ़ाने की मांग की है।