अमृतसरः महानगर में लुटेरों द्वारा सरेआम घटना को अंजाम दिया जा रहा है। वहीं मजीठा विधानसभा क्षेत्र के चविंडा देवी कस्बे से हैरान जनक मामला सामने आया है। जहां व्यक्ति किसी चीज के बहाने सुनार के घर का दरवाजा खटखटाने लगा। जब लड़की ने दरवाजा खोला और वह उससे बात करने के बाद अंदर से कुछ लेने गई तो व्यक्ति ने घर का बाहर से दरवाजा बंद करके लड़की पर हमला करने की कोशिश की। लेकिन लड़की ने बहादुरी दिखाते हुए कमरे का दरवाजा बंद करके अपनी जान बचाई।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित पवन सुनार ने बताया कि उसके घर पर आने से पहले लुटेरे ने किसी से उसके घर का पता पूछा। जिसके बाद वह घर के बाहर आकर बेटी से मेरे बारे में पूछने लग गया। जिसके बाद बेटी ने बताया कि पापा घर में नहीं है। जिसके बाद लुटेरे ने उसे फोन करने के लिए कहा। इस दौरान बेटी कमरे में फोन लेने के लिए गई तो उक्त लुटेरा घर में घुस गया। बेटी ने जब इसका विरोध किया तो लुटेरे ने कमरा तोड़ने की कोशिश की। जिसके बाद बेटी ने कमरे से फोन करके मुझे सूचना दी। इस दौरान लुटेरा मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। काफी समय बीत जाने के बाद एक अधिकारी आया और मौका देखकर चला गया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता हैकि लड़की दरवाजा खोलने के लिए जाती है। जिसके बाद मुंह ढका लुटेरा लड़की से बात करने लग जाता है। इस दौरान जब लड़की घर के अंदर जाती है तो लुटेरा भी धीरे से उसके पीछे आ जाता है। जिसके बाद लड़की बहादुरी दिखाते हुए कमरे का दरवाजा बंद कर लेती है।
इस दौरान लुटेरा कमरे के दरवाजे पर हमला करता है और उसके बाद दरवाजे को तोड़ने की कोशिश करता है। लेकिन दरवाजा ना खुलने के कारण लुटेरा डर के मारे वहां से भाग जाता है। गली में भागते समय लुटेरे का फोन सड़क पर गिर जाता है। जिसके बाद लुटेरा फोन उठाकर मौके से फरार हो जाता है। मिली जानकारी के अनुसार घटना के दौरान लड़की घर पर अकेली थी।