एक्शन में आया स्वास्थ्य विभाग, शराब की खाली बोतलों का मिला ढेर
होशियारपुरः शहर के बीचों-बीच पंजाब रोडवेज की वर्कशॉप डेंगू मच्छर का अड्डा बन सकती थी अगर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर डेंगू मच्छर के लार्वा नष्ट नहीं कराती। वर्कशॉप में न केवल जगह-जगह पानी जमा था, बल्कि सैकड़ों टायरों में भी पानी भरा था जिसमें डेंगू के लार्वा पाए गए। साथ ही वर्कशॉप के अंदर शराब की खाली बोतलों का ढेर भी मिला, जिनमें बारिश का पानी भरा हुआ था और मच्छरों के लार्वा भी बहुतायत में थे।
इस पर जब रोडवेज के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह बारिश का पानी है, इसे तुरंत साफ करवा दिया जाएगा। इस पर जिले की सिविल सर्जन डॉ. सीमा गर्ग ने बताया कि हर शुक्रवार को ड्राई डे मनाया जाता है। शहर में मलेरिया और डेंगू की सभी टीमें सक्रिय हैं जो जहां कहीं भी डेंगू मच्छर पाए जाते हैं, उन्हें नष्ट करती हैं और लगातार छिड़काव भी करती हैं। साथ ही लोगों को स्वास्थ्य शिक्षा भी दी जाती है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि इस मौसम में जगह-जगह पानी जमा हो जाता है।
इसलिए सभी की जिम्मेदारी है कि वे अपने घरों के आसपास, गमलों में, कूलर और फ्रिज की ट्रे में और किसी भी छत पर पड़े काले बर्तनों में पानी जमा न होने दें। सुबह और शाम पूरे बाहरी कपड़ों पर मच्छर भगाने वाली क्रीम का इस्तेमाल करें। यदि किसी को बुखार की शिकायत हो तो जिले के सिविल अस्पताल में दवा और टेस्ट मुफ्त हैं। इस संबंध में पंजाब रोडवेज के जीएम जसवीर सिंह कोटला ने बताया और सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वर्कशॉप के साथ-साथ सफाई का भी ध्यान रखा जाए। यदि कोई कर्मचारी लापरवाही करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी दौरान उन्होंने सफाई करवानी भी शुरू कर दी।