फगवाड़ाः कपूरथला जिले के फगवाड़ा में फ्लाईओवर पर पंजाब रोडवेज की बस और टिप्पर में टक्कर हो गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। घटना के दौरान बस में 8 लोग सवार थे। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब रोडवेज के ड्राइवर की आंख लगने से यह हादसा हुआ है। घटना के दौरान बस टिप्पर में घुस गई।
हादसा इतना भयानक था कि बस के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। बस में सवार 9 लोग और टिप्पर चालक सहित कुल 10 लोग जख्मी हुए। बस में सवार घायल लोगों ने बताया कि उन्होंने चंडीगढ़ से अमृतसर जाने के लिए बस पकड़ी थी। जब वह फगवाड़ा के पास पहुंचे तो वहां पर एकदम बस की टिप्पर के साथ टक्कर हो गई।
उन्होंने कहा कि बस की स्पीड इतनी तेज नहीं थी लेकिन जब यहां पहुंचे तो ड्राइवर की आंख लगने के कारण बड़ा हादसा हुआ है। वहीं डॉक्टर ने बताया कि घटना के दौरान उनके पास 10 लोग इलाज के लिए पहुंचे। जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायलों का उपचार उनके अस्पताल में चल रहा है। वहीं अन्य घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जालंधर अस्पताल में रैफर कर दिया गया।