संगरुरः पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार प्रदेश की सड़कों का विस्तार करने जा रही है। इसके तहत मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने रविवार को धूरी में 17.21 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। सीएम मान ने कहा कि अपने विरसे और मां बोली को कभी नहीं भूलना चाहिए। शहीदों को याद रखना चाहिए, उनकी मजारों पर मेले लगाने चाहिए जिनकी वजह से हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
ਧੂਰੀ ਪਹੁੰਚੇ CM ਭਗਵੰਤ ਮਾਨ, 17 ਕਰੋੜ ਤੋਂ ਵੱਧ ਦੀਆਂ 2 ਸੜਕਾਂ ਦਾ ਰੱਖਿਆ ਨੀਂਹ ਪੱਥਰ
इसी के साथ उन्होंने कहा कि सभी लोग गुरुओं के दिखाए मार्ग पर चलें और पर्यावरण को स्वच्छ रखें। इसी के साथ सड़कों के कार्य को लेकर बोलते हुए सीएम मान ने कहा कि सभी ठेकेदारों को निर्देश दिए हैं कि अगर उन्होंने काम सही नहीं किया या उनकी बनाई सड़क कुछ ही दिनों में टूट गई तो ठेकेदार खुद अपने पैसे खर्च कर उसे ठीक करवाएंगे।
Read in English:
CM Mann Reviews Progress of Development Works in Sunam Constituency
इसी के साथ पंचायतें भी इसमें सहयोग करेंगी। अगर पंचायत को काम में कोई खामी मिलती है तो वह सरकार को बता सकती है। वहीं धूरी की सड़क का नाम शहीद के नाम से रखा जाएगा। नशा तस्करों के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि चाहे कोई कितना भी बड़ा लीडर या व्यक्ति क्यों न हो राज्य में नशा बेचने नहीं दिया जाएगा और उसके साथ बाकि लोगों जैसा ही व्यावहार होगा।