मोहालीः पंजाब के कई जिलों में लगातार कुछ दिनों से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज बारिश को लेकर यैलो अलर्ट जारी किया है। दरअसल, हिमाचल से लगने वाले जिलों में इस बार ज्यादा बारिश होने की उम्मीद है। वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पंजाब में सोमवार से 4 दिनों तक भारी वर्षा हो सकती है। दूसरी ओर जीरकपुर में 2 घंटे हुई बरसात ने प्रशासन की पोल खोल दी है। दरअसल, सड़कों पर भारी मात्रा में पानी भर गया। जिसके कारण कुछ ऑटो सहित वाहन पानी में फंस गए, जिन्हें धक्का लगाकर पानी से निकाला जा रहा है।
इसकी वीडियो भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता हैकि एक ऑटो को सड़कों पर भरे पानी के दौरान गड्ढे से बाहर निकालने में कड़ी मशक्कत की जा रही है। वहीं दूसरी ओर सड़कों पर भरे गंदे पानी में बच्चे नहा रहे है। वहीं अन्य वीडियो में बाइक पानी में फंस गया। जिसके बाद युवक ने अपने साथी को उतार कर पानी के बीच से बाइक निकाला। दूसरी ओर सड़कों पर भारी पानी होने के कारण दुकानदारों ने दुकानें भी नहीं खोली।