अजनालाः अमृतसर के रणजीत सागर बांध से लगभग 37000 से अधिक क्यूसेक पानी छोड़ने के कारण दरिया रावी में पानी का स्तर फिर से बढ़ गया है। रावी में पानी के स्तर बढ़ने के कारण इलाके के लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। लोगों में यह डर है कि कहीं पानी फिर से बाढ़ का रूप न ले लें।
रावी में पानी का स्तर बढ़ने के मद्देनज़र शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधीन आने वाले गुरुद्वारा समाध बाबा बुद्धा साहिब में शुरू होने वाले अखंड पाठ को रोक दिया गया है ताकि किसी आपात स्थिति में श्री अखंड पाठ साहिब खराब न हो। डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी के अनुसार दरिया का पानी भले ही बढ़ा है।
उनका कहना है कि स्थिति कंट्रोल में है। डीसी ने माना कि लोगों में भय का माहौल बना हुआ है कि फिर कभी ऐसी स्थिति ना बन जाए। दूसरी ओर सूत्रों के अनुसार नीचे क्षेत्र के लोगों ने अपना घरेलू सामान फिर से छतों पर रखना शुरू कर दिया है।