बठिंडाः बारिश के चलते सब्जियों की कीमतों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। जिसके चलते आम लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। प्याज, फुलगोभी, मटर, टमाटर की कीमतें आसमान छूने लग पड़ी है। पहले प्याज 30 से 40 रुपए किलो बिक रहे थे जो आज वह मार्किट में 70 किलो रुपए में बिक रहा है।
मटर 100 रुपए से लेकर 200 रुपए तक में बिक रहा है। सब्जी खरीदने आए लोगों ने बताया कि कीमतों में वृद्धि होने से उनकी रसोई का बजट बिगाड़ कर रख दिया है। वहीं सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी होने से मंडी में ग्राहकों की कमी देखी जा रही है। पहले मंडियों में काफी भीड़ रहती थी। कीमतों में वृद्धि से उनका कारोबार काफी प्रभावित हो रहा है।