मोगाः जिले के कस्बा निहाल सिंह वाला में 36 वर्षीय हरमन की गोली लगने के कारण मौत होने की घटना सामने आई थी। वहीं इस घटना को लेकर पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पिता का लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ करने के दौरान अचानक गोली चलने से मौत हुई थी। पुलिस ने बताया कि मृतक हरमन पिता की रिवॉल्वर साफ कर रहा था। इस दौरान अचानक गोली चली और उसके पेट में लगी।
इस हादसे में हरमन की मौत हो गई। पुलिस ने सरकारी अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर हरमन की पत्नी के बयानों पर अगली कारवाई शुरू कर दी है। वहीं मृतक के चाचा और पड़ोसी रंजीत सिंह ने बताया कि हरमन कल रात 8 बजे के करीब अपने पिता की रिवॉल्वर साफ कर रहा था कि अचानक गोली चल गई।
इस दौरान गोली हरमन के पेट में लगी। जिसके बाद घायल अवस्था में हरमन को पहले मेडिसिटी हस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान हरमन की मौत हो गई। परिवार का कहना है कि यह हादसा अचानक हो गया है। परिवार ने बताया कि हरमन के दो बच्चे है। वहीं पत्नी के बयानों पर पुलिस ने 174 की कारवाई की है। जांच अधिकारी वरिंदर कुमार ने बताया कि हरमन अपने पिता की रिवॉल्वर साफ कर रहा था कि अचानक गोली चल गई वहीं हरमन की पत्नी के बयानों पर हमने 174 की करवाई कर पोस्ट मार्टम करवा दिया है।