मोगाः बगेयाना बस्ती में बन रहे मोहल्ला क्लीनिक का इलाका वासियों की ओर से विरोध करने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार यह मोहल्ला क्लीनिक कम्यूनिटी हाल में बनाया जा रहा है। जिसका विरोध किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि उनकी मांग पर मोहल्ला क्लीनिक बनाया जा रहा है, जिससे उन्हें खुशी है, लेकिन यह कहीं और बनाया जाए।
उन्होंने कहा कि कम्यूनिटी हाल लोगों की सहूलियत के लिए अकाली सरकार के समय में बनाया गया था। अब उस जगह पर क्लीनिक बनाया जा रहा है, जिसकों लेकर बस्ती और आसपास के निवासियों में रोष है। लोगों ने विरोध में इक्ट्ठा होकर मांग की कि बस्ती में जरूरतमंद परिवारों के खुशी और गमी के प्रोग्राम करने के लिए बनाए गए कम्यूनिटी हाल को न तोड़ा जाए। इसके आसपास जो जगह खाली है वहां पर इस मोहल्ला क्लीनिक को बना जाए। ऐसा नहीं होना चाहिए कि जो सहूलत कई सालों से अकाली सरकार ने दी थीं उसको छीन कर अस्पताल बनाया जाए।
वहीं नगर निगम के पार्षद गुड्डू अग्रवाल और पार्षद हरिराम ने बताया कि हमारे वार्ड में यह क्लीनिक का निर्माण कार्य शुरू किया गया है और हमें इस का इलम तक नहीं है हम मोहल्ला क्लीनिक बनाने का विरोध नहीं करते, लेकिन धर्मशाला की जगह पर नहीं बनना चाहिए। अगर सरकार के पास फंड की कमी है तो सभी मोहल्ला वासी फंड भी इकठ्ठा कर के लेंगे, लेकिन इस धर्मशाला की जगह पर मोहल्ला क्लीनिक नहीं खुलने देंगे।