अमृतसरः थाना-डी डिवीजन के बाहर राजीव गांधी नगर के लोगों ने गुंडागर्दी और नशे की समस्या को लेकर पुलिस से इंसाफ की मांग की। इलाके की महिलाएं और परिवारों ने खुलकर मीडिया से बातचीत में बताया कि मोहल्ले के कुछ लोग नशे का धंधा कर रहे हैं, जिससे बच्चों और परिवारों की जिंदगी प्रभावित हो रही है। अंजू नाम की एक महिला ने बताया कि उनके पति पहले भी इन लड़कों को चेतावनी दे चुके हैं कि इलाके में गलत काम न किया जाए। 2 हफ्ते पहले भी लड़कियों को स्कूटी पर बिठाकर यहां से बाहर ले जाया गया था। हमारा किराना स्टोर है, जहां लड़के बाहर बैठकर टीके लगाते हैं। ये सब देखकर मेरी 12 साल की बेटी डर से घर भाग आई।
सुखवाल नाम के एक व्यक्ति ने बताया कि राजीव गांधी नगर में कुछ परिवार खुलेआम नशा बेच रहे हैं। उनका कहना था कि सरकार ने नशे के खिलाफ बड़ी मुहिम चलाई है, लेकिन इलाके में 2 भाइयों द्वारा नशा बेचा जा रहा है। मोहल्ले के लोगों द्वारा बार-बार रोकने के बावजूद वे नहीं रुके। हाल ही में थाना डी डिवीजन की पुलिस ने इनके खिलाफ कार्रवाई करते कुछ युवकों को पकड़ा। जिससे लोगों को राहत मिली है।
इलाका निवासियों का कहना है कि यदि नशे और गुंडागर्दी के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठाए गए तो समाज में युवा पीढ़ी और बिगड़ेगी। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि इलाके में सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और गैरकानूनी कार्यों पर पूरी तरह रोक लगाई जाए। इस दौरान पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला गंभीरता से जांच के तहत है। राजीव गांधी नगर के निवासियों ने शिकायत दी कि एक युवक गुंडागर्दी करता है और नशे से जुड़ा है। सभी जांच की जा रही है और जो भी कानूनी कार्रवाई करनी होगी, वह की जाएगी।