लुधियानाः धार्मिक प्रचारक रणजीत सिंह ढडरियां वाले को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार रणजीत सिंह ढडरियां वाले पर लगे बलात्कार के आरोप का मामला एक बार फिर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि मजिस्ट्रेट हाईकोर्ट के आदेशों पर बलात्कार और हत्या के मामले में पुलिस द्वारा की गई जांच और उसके बाद पेश की गई क्लोजर रिपोर्ट से असहमत हैं।
मजिस्ट्रेट द्वारा यह रिपोर्ट हाईकोर्ट को भेजी गई थी। आज हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता के वकील के साथ-साथ पंजाब सरकार को अगली सुनवाई में इस रिपोर्ट पर अपना पक्ष प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई 4 अगस्त को होगी। बता दें कि पीड़िता के भाई ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि 2012 में धार्मिक प्रचारक रणजीत सिंह ढडरियां वाले के ठिकाने पर उसकी बहन के साथ बलात्कार हुआ था, इसके बावजूद आज तक कोई FIR दर्ज नहीं की गई है। इसके बाद हाईकोर्ट के आदेशों के बाद पिछले साल इस मामले में FIR दर्ज की गई थी।
19 दिसंबर को हाईकोर्ट ने इस याचिका का निपटारा करते हुए पंजाब पुलिस को जांच करने के आदेश दिए थे, लेकिन साथ ही निर्देश दिए थे कि जांच रिपोर्ट संबंधित मजिस्ट्रेट को सौंपी जाए और यह भी कहा था कि यदि मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट से असंतुष्ट हों, तो वे इस रिपोर्ट को हाईकोर्ट को भेजेंगे। अब जांच रिपोर्ट हाईकोर्ट पहुंच गई है। आज इस मामले की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता और पंजाब सरकार को इस रिपोर्ट को देखने के बाद अगली सुनवाई में अपना पक्ष प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।