पठानकोटः पठानकोट से हिमाचल प्रदेश के जोगिंदर नगर तक नैरो गेज स्टेशन से ट्रेनें चलती हैं। लेकिन पुल टूटने की वजह से यह स्टेशन पिछले 2 साल से बंद था। वहीं अब दोबारा से पुल बनने के बाद लोगों को राहत मिली है। ऐसे में अब पहाड़ों की रानी एक बार फिर ट्रैक पर दौड़ती दिखेगी, लेकिन इन सबके बीच पठानकोट के आम लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं।
क्योंकि इस ट्रेन का ट्रैक शहर के बीच से होकर गुज़रता है और जब यह ट्रेन शुरू होगी तो शहर के करीब 9 गेट बंद हो जाएंगे। जिससे पूरे शहर की रफ़्तार रुकी हुई दिखेगी, जिसका अंदाज़ा इस स्टोरी से लगाया जा सकता है। इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इस ट्रेन को चलाने के लिए ट्रायल शुरू कर दिए गए हैं और गेट बंद होने की वजह से पूरे शहर में जाम जैसी स्थिति देखी गई और जाम में फंसे लोग परेशान होते दिखे। इस बारे में जब जाम में फंसे लोगों से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि हिमाचल की रानी चोटी ट्रेन शुरू होने जा रही है।
इससे लोगों को सस्ता और आसान सफ़र मिलेगा, लेकिन इस ट्रेन के शुरू होने से जब भी ट्रेन हिमाचल की ओर जाएगी या हिमाचल से पठानकोट वापस आएगी, तो शहर में रफ़्तार पूरी तरह से रुक जाएगी, मानो आज लोगों को परेशान होना पड़ेगा। ऐसे में लोगों ने मांग की हैं कि इस नैरो गेज स्टेशन को शहर से बाहर और सुरक्षित तरीके से शिफ्ट किया जाए ताकि शहर के लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।