फिरोजपुर: जिले मे ब्लैकआउट से पहले रिहर्सल की गई। इस दौरान शहर में लगे हूटर बजाकर लोगो को सचेत किया गया। जंग के दौरान हूटर ही दुश्मनों की आमद का संदेश अलग-अलग प्रकार के हूटर बजने से होती है। जिसमे हवाई हमला, हमला टल जाने का और हमले से बचने का संदेश देता है। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद केंद्र सरकार द्वारा ब्लैकआउट मॉक ड्रिल के आदेश मिले है।
Punjab News : इस जिले मे Blackout से पहले हुई रिहर्सल, देखे वीडियोhttps://t.co/GBFoWPuqBg#PMModiOnABP #ShahRukhKhan𓀠 #mockdrills pic.twitter.com/zzmcckISLE
— Encounter India (@Encounter_India) May 6, 2025
फिरोजपुर में कल ब्लैकआउट की मॉक ड्रिल से पहले 7 बजे से लेकर सवा 8 बजे तक जिला प्रशासन द्वारा एक रिहर्सल की गई। जिसमें शहर के अंदर लगे अलग-अलग सायरन बजाकर देखा गया, ताकि गंभीर परिस्थितियों के दौरान लोगों को अगाह किया जा सके। इस रिहर्सल में अलग-अलग तरह के हूटर बजाए गए जिनके अलग-अलग अर्थ थे कि यदि हमला होता है, तो किस प्रकार सायरन बजेगा और यदि हवाई हमला होता है तो किस प्रकार सायरन बजेगा। जब खतरा टल जाए तो किस प्रकार का सायरन बजना है। इस तरह अलग-अलग सायरन बजा कर लोगो को अवगत करवाया गया।