Medical Checkup के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु
पठानकोटः पूरे भारत में भगवान शिव की पूजा बड़ी श्रद्धा के साथ की जाती है और भगवान शिव का कोई भी त्यौहार बड़ी श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। चाहे वह शिवरात्रि हो या मणिमहेश की तीर्थ यात्रा या अमरनाथ की तीर्थ यात्रा। इस साल भी अमरनाथ यात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।
आपको बता दें कि जुलाई महीने से शुरू होने वाली इस यात्रा के लिए पंजीकरण खुल चुका है और बड़ी संख्या में लोग इस पंजीकरण के लिए अपना नाम दर्ज करा रहे हैं। इन दिनों बड़ी संख्या में लोग अपना मेडिकल चेकअप कराने के लिए सिविल अस्पताल, पठानकोट पहुंच रहे हैं। जब अस्पताल अधिकारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि जुलाई में शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए बड़ी संख्या में लोग अपना मेडिकल चेकअप कराने के लिए सिविल अस्पताल पहुंच रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस पंजीकरण के लिए मेडिकल जांच के लिए आने वाले लोगों के लिए अलग से डॉक्टर तैनात किया गया है और प्रतिदिन 15 से 20 लोग अपनी मेडिकल जांच करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह संख्या बढ़ सकती है, इसलिए वे एक और डॉक्टर की तैनाती पर विचार कर रहे हैं।