लुधियानाः भारत की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान में बौखलाहट देखने को मिल रही है। जिसके चलते 4 दिनों से पाकिस्तान की ओर से पंजाब में हमले किए जा रहे है। हालांकि भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे हमलों को हवा में ही नष्ट किया जा रहा है। दूसरी ओर पाक की ओर से किए जा रहे हमलों को लेकर जालंधर के पड़ोसी जिले लुधियाना में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने रेड अलर्ट के दौरान लोगों को घरों में रहने की अपील की है। डीसी ने कहा कि दिन के समय ब्लैकआउट नहीं किया जा सकता है, ऐसे में रेड अलर्ट जारी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्थिति कंट्रोल में है। ऐसे में लोगों से अपील की गई है कि कोई भी पैनिक ना हो। डिफेंस अर्थारिटी अपना काम कर रही है। ऐसे में किसी भी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है।