बठिंडाः जिले में पकड़े गई शकी व्यक्ति और जासूस कहे जाने वाले व्यक्ति की मोबाइल ऑडियो बातचीत करते हुए ऑडियो काफी वायरल हो रही है। वायरल ऑडियो में बात करने वाला शख्स अपने आप को पाकिस्तान से बता रहा बता रहा है और बठिंडा के शकी व्यक्ति से आर्मी के बारे में जानकारी हासिल कर रहा है। हालांकि एनकांउटर न्यूज इस मोबाइल ऑडियो के वायरल होने की पुष्टि नहीं करता। पहले कॉलर ने बच्चे को वॉट्सऐप कॉल कर इंस्टीट्यूट की सिक्योरिटी फीस भेजने की बात कही। कॉलर कहता है कि स्टूडेंट्स के परिजनों से वार्तालाप नहीं हो पा रहा है। ऐसे में दूसरा बच्चा कहता हैकि वह कैंट से बाहर रहता हूं, मुझे कुछ नहीं पता। जिसके बाद उक्त शख्स कहता है कि आपके पापा ने बताया कि उसकी फैमिली पीछे है बाकी यहां से आउट हो गए।
बच्चे ने कहाकि आप स्टूडेंट्स के नाम बता दों वह पापा से पूछ लेंगा। इसके बाद बातों-बातों में वह बठिंडा कैंट में रहने वाले फौजियों के बारे में पूछताछ करने लगा। बातचीत में कॉलर युवक का नाम शुभम बताता है और खुद को अकाउंटेंट विनय गुप्ता बता रहा है। कॉलर ने शुभम से कहा कि क्या कैंट में रहने वाले लोग बॉर्डर की तरफ चले गए हैं क्या? वहां बॉर्डर पर आतंकवादियों से मुठभेड़ चल रही है। शुभम ने कॉलर से कहा कि मैं अब कैंट में नहीं रहता। मेरे पिता आर्मी से रिटायर होने वाले हैं, इसलिए हम बाहर रहने लगे हैं। मैं वहां के बारे में कुछ नहीं जानता। जिसके बाद व्यक्ति शगुन लड़की का नाम लेता है और उसके पिता योगेश का कहता है। बच्चा कहता है कि शगुन का नाम उसने सुना है, लेकिन उसे उसके पापा के बारे में कुछ जानकारी नहीं है।
जिसके बाद वह अगले स्टूडेंट्स रोहिनी पाल के बारे में पूछता है। इस दौरान बच्चा कहता है कि यह बहुत पुरानी बात है। जिसके बाद व्यक्ति कहता है कि इनके पैसे डिपोजिट का कैसे करना है, आपके तो पापा से बात हो गई थी और आपके पैसे डिपोजिट हो गए है। ये सभी बाहर जा चुके है। बच्चा कहता है कि कैंट से बाहर अब रेलवे स्टेशन के पास रहते है। व्यक्ति कहता है कि मिलट्री ट्रेन में ये सभी सिटी से आउट हुए है। बच्चा कहता हैकि बठिंडा स्टेशन से कोई मिलट्री ट्रेन नहीं जाती। इस दौरान व्यक्ति कहता हैकि वह मिलट्री ट्रेन में जाएंगे, सिविल ट्रेन में थोड़ा ना जाएंगे, क्योंकि पाकिस्तान के साथ हमारे देश की मुठभेड़ चल रही है। बच्चा कहता है कि यह सब वह जाने, वह तो घर में रहता है और खा पीकर और पढ़ाई करके सो जाता है। जिसके बाद व्यक्ति बच्चे से पूछता है कि क्या वह नहीं पढ़ रहा। बच्चा कहता है कि वह प्रीपेशन कर रहा है। व्यक्ति ने पूछा कि वह यूपीएस के पढ़ाई कर रहा है या किसी ओर के लिए तो बच्चा कहता हैकि वह आईएफएस के लिए प्रीपेशन कर रहा है।