अमृतसरः पिछले कुछ सालों से भारत भर में विभिन्न जगहों पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की खबरें लगातार सामने आ रही हैं, जिसकी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने भी चिंता जताई है और सिख संगठनों ने भी इसका कड़ा विरोध जताया है। दूसरी ओर, आज श्री गुरु ग्रंथ साहिब सत्कार कमेटी के नेताओं ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यालय में पहुंचकर एसजीपीसी सचिव को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान सिख नेता बलबीर सिंह मुच्छल ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छपाई का काम शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और दिल्ली सुखबीर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा किया जाता है। उन्होंने कहा कि जब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूप पुराने हो जाते हैं तो उन्हें श्री गोइंदवाल साहिब में शिरोमणि कमेटी द्वारा तथा देहरादून के अंगीठा साहिब में दिल्ली कमेटी द्वारा अग्नि भेंट कर दिया जाता है, लेकिन जब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूप के केवल 2 भाग पुराने होते हैं तथा उन्हें भी जला दिया जाता है, जो नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यदि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के 2 भाग पुराने हो जाए, तो उन्हें संशोधित करके पुनः प्रकाशित किया जा सकता है, जहां बाहरी लोग गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी कर रहे हैं, वहीं अपनी संस्थाएं चलाने वाले लोग भी इस बेअदबी में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि शादी के कार्ड, ट्रॉलियों, ट्रैक्टरों और वाहनों के पीछे गुरबाणी की पंक्तियां लिखी जाती हैं, जो भी एक प्रकार की बेअदबी है और इस पर रोक लगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि एसजीपीसी ने बेअदबी की ऐसी घटनाओं पर रोक नहीं लगाई तो आने वाले समय में सत्कार कमेटी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना देने को मजबूर होगी।