अमृतसरः अकाली दल की भर्ती मुहिम शुरू हो चुकी है। यह भर्ती पांच मेंबरी कमेटी की ओर से की जाएगी। अकाली दल की भर्ती मुहिम के लिए आज अकाली दल के बागी नेता श्री दरबार साहिब पहुंच रहे है। श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों के अनुसार अकाली दल की भर्ती के लिए पांच मेंबरी कमेटी का गठन किया गया था।
5 मेंबरी कमेटी की ओर से कहा गया है कि 18 मार्च को सुबह वह अकाल तख्त साहिब में अरदास करके अकाली दल की भर्ती मुहिम की शुरुआत करेंगे। जिसके चलते अकाली दल के बागी नेता आज श्री अकाल तख्त साहिब श्री दरबार साहिब के बाहर पहुंचे। इस दौरान बीबी जगीर कौर और अन्य अकाली नेताओं ने कहा कि अकाली दल की भर्ती मुहिम की शुरुआत हो रही है।
यह शुरुआत पांच मेंबरी कमेटी की ओर से की गई है। पांच मेंबरी कमेटी जो श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों आनुसार बनाई गई है। भर्ती मुहिम में सभी अकाली नेताओं को एकजुट होकर नई भर्ती करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सुखबीर सिंह बादल की ओर से जो भर्ती की गई थी वह फर्जी साहिब हुई है। आज अकाली दल की भर्ती की जा रही है। भर्ती को लेकर पूरे पंजाब के लोगों में उत्साह है।