कपूरथलाः जिले के आरसीएफ में काम कर रहे व्यक्ति को बीते दिन करंट लग गया था। घायल अवस्था में व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान आज व्यक्ति की मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान इंद्रमणि पुत्र दयानंद शर्मा के रूप में हुई है। इस संबंध में परिवार के सदस्यों ने बताया कि इंद्रमणि आरसीएफ में बिजली विभाग में काम करता था, ड्यूटी के दौरान करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गया।
उसे उपचार के लिए आरसीएफ के लाला लाजपत राय अस्पताल में दाखिल कराया गया। वहां प्रारम्भिक इलाज के बाद उसे जालंधर के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के शव को सिविल अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया गया है। इस संबंध में संबंधित थाना पुलिस को सूचित कर दिया गया है।