पठानकोटः सीमावर्ती क्षेत्र में जलालिया नदी में 3 बार बाढ़ आने के बाद अब रावी नदी अपने उफान पर आती दिख रही है। आज रावी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से बहादुरपुर गांव के पास नदी के किनारे रहने वाले गुज्जर परिवारों के 2 घर इसकी चपेट में आ गए। जिसके कारण परिवारों को अपने बच्चों को बहते पानी से बचाने में काफी दिक्कत हुई। साथ ही, पानी बह जाने से इन परिवारों का काफी घरेलू सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया है।
परिवार ने जानकारी देते हुए बताया कि रात करीब 1 बजे अचानक जलस्तर बढ़ गया, जिसके बारे में प्रशासन ने उन्हें कोई सूचना नहीं दी थी। उन्होंने बताया कि अचानक पानी आने से घर में पानी घुस गया, जिसके चलते उन्होंने तुरंत अपने बच्चों को घरों से बाहर निकाला। पीड़ित परिवार ने जब सामान बचाने की कोशिश की तो पानी घर में पूरी तरह घुस चुका था। जिसके चलते काफी कीमती सामान नदी में डूब गया।
इसके अलावा परिवार के अनुसार कुछ पशु भी इस नदी में बह गए। अगर बात करें अन्य परिवारों की तो पास के दो परिवारों ने अपना सामान अपने वाहनों पर लादकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया। हालांकि इसके अलावा सीमावर्ती गांव तूर, चेबियां और लासियां में भी कई घरों में पानी घुसने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि उस इलाके में एसएचओ विजय कुमार ने नरोट जैमल सिंह की पुलिस की सहायता से कुछ परिवारों को नाव के जरिए सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।