अमृतसरः पंजाब में आई बाढ़ को लेकर सरकार सहित कई लोग मदद के लिए आगे आए है। ऐसे में कलाकारों, एनजीओ, धार्मिक स्थलों द्वारा लगातार बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद की जा रही है और उन्हें राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। लेकिन दूसरी ओर अजनाला-रामदास रोड पर बाढ़ पीड़ितों के नाम पर दानदाताओं से खुलेआम लूट होने की घटना सामने आई है।
जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग दिनदहाड़े दान देने वाले वाहनों को निशाना बना रहे है और उसने राहत सामग्री छीन रहे हैं। जिससे माझे में बाढ़ पीड़ितों को बदनाम किया जा रहा है, जबकि हकीकत में पीड़ित लोग मदद की उम्मीद कर रहे हैं।
राहगीर ने इसकी वीडियो बना ली। जिसमें व्यक्ति ने कहा कि सड़क में गाड़ी को घेरकर सामान लिया जा रहा है। इन लोगों का बाढ़ पीड़ितों से कोई लेना-देना नहीं है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आखिरकार राशन से भरे वाहन चालक को गाड़ी मौके से भगानी पड़ी। लेकिन कुछ लोग फिर से गाड़ी का पीछा करने लगे और गाड़ी पर चढ़कर सामान सड़क पर गिराने लग गए। हालांकि वायरल हो रही वीडियो को लेकर किसी अधिकारी का कोई बयान सामने नहीं आया है।