मोगाः फिरौती मांगने के मामले में आरोपी और मोगा पुलिस में मुठभेड़ का मामला सामने आया है। मुठभेड़ में आरोपी महक दीप सिंह पुत्र दर्शन सिंह वासी रोता की बाई टांग पर गोली लगी। जिसे उपचार के लिए मोगा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया है। मामले की जानकारी देते एसएसपी अजय गांधी ने बताया कि पिछले दिनों मोगा जिले के गांव राजियाना और माड़ी मुस्तफा के गांव में लोगों से फिरौती मांगने के लिए गोलियां चलाई थी ओर पुलिस उसी दिन से आरोपियों की तलाश कर रही थी।
वहीं देर शाम बाघापुराना पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी महक दीप सिंह फिर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए घेराबंदी की। इस दौरान आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस पर गोली चलाकर भागने की कोशिश करने लगा, पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान आरोपी की बाई टांग पर गोली लगने से वह जख्मी हो गया। जिसे उपचार के लिए मोगा के सरकारी अस्पताल भर्ती करवाया गया है। आरोपी के संबंध विदेश में रह रहे एक क्रिमिनल के साथ है जिसके कहने पर यह वारदात को अंजाम देता था। वहीं आरोपी के पास से 2 पिस्टल भी बरामद हुए है आरोपी अपनी बाइक पर था ओर इसी बाइक से वह पहले कई वारदातों को अंजाम दे चुका था। वहीं मोगा पुलिस ने अगली कारवाई शुरू कर दी है। मोगा पुलिस ने यह बहुत बड़ा बदमाश गिरफ्तार कर लिया है।