सेहत में हो रहा सुधार, अस्पताल से उपचार की वीडियो आई सामने
मोहालीः पंजाबी इंडस्ट्री के मशहूर गायक राजवीर जावंदा इस समय मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हैं। सिंगर इस समय जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। फोर्टिस अस्पताल मोहाली के न्यूरोसर्जरी और क्रिटिकल केयर एक्सपर्ट्स की एक स्पेशल टीम उनकी निगरानी और ध्यान रख रही है।
इसी बीच पंजाबी सिंगर रणजीत बावा राजवीर जवंदा का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे। रणजीत बावा सुबह-शाम उनका हाल जानने अस्पताल पहुंच रहे है। बताया जा रहा है कि राजवीर जवंदा की सेहत में कुछ इंप्रूवमेंट जरूर देखने को मिली है। एमआई के साथ-साथ कई टेस्ट करवाए गए हैं। सीनियर न्यूरोसर्जन की ऑब्जर्वेशन में राजवीर जवंदा की निगरानी की जा रही है।