पठानकोटः नवरात्रों की शुरुआत के साथ ही त्योहारों की शुरुआत हो गई है और आज से रामलीला का मंचन भी शुरू हो रहा है। सदियों से चली आ रही इस प्रथा को लगातार एक के बाद एक व्यक्ति बदल रहे हैं, जिसके चलते आज भी लोग रामलीला देखने के लिए कई जगहों पर बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं, लेकिन कुछ जगहें ऐसी भी हैं जहां नाटक मंडली को मंचन के लिए कलाकारों की कमी का सामना करना पड़ रहा है।
इसी के चलते, जब हमारी टीम ने आज रामलीला मंचन करने वाली संस्थाओं से बात की, तो उन्होंने बताया कि पहले की तुलना में लोगों का रामलीला के प्रति उत्साह कम हुआ है। कई जगहों पर बड़ी संख्या में लोग रामलीला देखने पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि बदलाव समय के साथ आता है और यह बदलाव देखने को मिल रहा है।
इस समय ज़रूरत है कि हम अपने बच्चों को अपनी पृष्ठभूमि से अवगत कराएं, ताकि इन त्योहारों को बचाया जा सके। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के ज़्यादा सक्रिय होने से भी काफ़ी फ़र्क़ पड़ा है, जिससे लोग घर बैठे रामलीला का मंचन देख सकते हैं।