पठानकोटः डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी पठानकोट के चेयरमैन कम डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज जतिंदर पाल सिंह खुरमी और जीजेएम रूपिंदर सिंह के निर्देशों के मुताबिक, पंजाब को ड्रग फ्री बनाने के लिए यूथ अगेंस्ट ड्रग्स कैंपेन के तहत सुजानपुर में एक रैली निकाली गई। जिसमें पैनल एडवोकेट रखिया पंडित और PLV विनोद कुमार खास तौर पर शामिल हुए। यह रैली पुल नंबर 5 से शुरू होकर MC रोड से होते हुए सब्जी मंडी में खत्म हुई।
लोगों ने बताया कि पंजाब लीगल सर्विसेज अथॉरिटी के निर्देशों के मुताबिक, डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज जतिंदर पाल सिंह खुरमी की लीडरशिप में पठानकोट जिले में एक रैली निकाली गई। पठानकोट जिले के 6 ब्लॉक पठानकोट, सुजानपुर, नरोट जैमल सिंह, बुमियाल, धार और घरोटा में यूथ अगेंस्ट ड्रग्स रैलियां की जा रही हैं, ताकि पंजाब को नशा मुक्त बनाया जा सके।
उन्होंने कहा कि पंजाब का युवा नशे की दलदल में धंसता जा रहा है। पंजाब, जो हमेशा अपनी बहादुरी के लिए मशहूर रहा है, ने कुर्बानियां देकर देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई है, लेकिन आज का युवा नशे में डूबकर अपनी जवानी बर्बाद कर रहा है। इसे बचाने के लिए डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी की तरफ से ये रैलियां की जा रही हैं और अलग-अलग NGO की मदद से लोगों को नशे से दूर रहने के लिए मोटिवेट किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी हर जरूरतमंद व्यक्ति को मुफ्त कानूनी मदद भी देती है, जिसमें हर जरूरतमंद व्यक्ति का केस वकील देकर मुफ्त में लड़ा जाता है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर नेशनल लोक अदालतें लगाई जाती हैं, जिसमें लोग अपना केस रजिस्टर करवाकर सस्ता और आसान इंसाफ पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी अनुसूचित जाति, मजदूरों, विकलांगों, जेलों में बंद लोगों और ऐसे लोगों को मुफ्त कानूनी मदद देती है जिनकी सालाना इनकम 3 लाख से कम है।