पटियालाः जिले का राजिंदरा अस्पताल एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया। दरअसल, अस्पताल में गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला। देखते ही देखते अस्पताल जंग का मैदान बन गया। मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में हमले में घायल हुआ युवक उपचार के लिए आया हुआ था। इस दरौन 10 के करीब लोग अस्पताल में आ गए और उन्होंने अस्पताल में घुसकर दोबारा से उस पर हमला कर दिया।
घटना को लेकर अस्पताल में मौजूद मरीजों और परिजनों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। दरअशल, गांव जल के रहने वाले कालू नाम की युवक पर 18 जुलाई को राजिंदरा अस्पताल के सामने कुछ लोगों ने हमला करके घायल कर दिया था। उस दौरान वह अपने गांव को जाने वाली बस में बैठा हुआ था। लेकिन हमलावारों ने उसे बस से बाहर निकालकर उस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया और उसे मरा हुआ समझकर हमलावार मौके से फरार हो गए।
जिसके बाद परिजनों द्वारा घायल व्यक्ति को उपचार के लिए पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां उस पर दोबारा दर्जन के करीब युवकों ने डंडों लाठियां से हमला कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा शोर मचाए जाने पर हमलावर वहां से फरार हो गए। वहीं परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि हमला करने वाले लोगों के खिलाफ सबसे सख्त कार्यवाही की जाए।