अमृतसरः कांग्रेस ने पंजाब में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। इसी के चलते आज पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राज़ा वड़िंग कांग्रेस के देहात में स्थित दफ्तर में पहुंचे। जहां उन्होंने सलाहकारों, कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं के साथ विशेष बैठक की। राजा वड़िंग ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 3 मुख्य अभियानों पर काम शुरू कर दिया है, जिनमें जुड़ेंगा ब्लॉक, जीतेंगी कांग्रेस – नए पहल से पार्टी को मजबूत बनाना और संविधान बचाओ रैलियां– लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए और संगठन की पूर्ण संरचना – राहुल गांधी के मार्गदर्शन में मंडल शामिल है।
उन्होंने बताया कि पहली बैठक खड़ड़ में हुई थी और अब अमृतसर केंद्रीय क्षेत्र की बैठक विकास सोनी की अगुवाई में की गई। जिला अध्यक्ष अर्पता अजनाला और अन्य नेता भी बैठक में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में अन्य जिलों की बैठकों का भी आयोजन किया जाएगा। राजा वड़िंग ने कहा कि यह मुहिम ना केवल अमृतसर में बल्कि पूरे पंजाब में शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि कुर्सी पर बैठे नेता को अपनी पोजीशन का नाजायज उपयोग नहीं करना चाहिए।
राजा वड़िंग कहते हैं, “हम ऐसी व्यक्ति बनें कि जब हम पद से हटें, तो लोग कहें कि यह आदमी वाकई काबिल था।” आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर पूर्व आईपीएस और राजनीतिक नेता कुवंर विजय प्रताप सिंह के बारे में राजा वड़िंग ने कहा कि यह उनका अपना निजी फैसला था। वे कांग्रेस में भी आ सकते थे, लेकिन उन्होंने आम आदमी पार्टी में जाने का फैसला किया। राजा वड़िंग ने कहा कि अच्छा नेता वहीं होता है जो समय, स्थान और हालात के अनुसार बात करना जानता हो।