पठानकोटः जहां पंजाब सरकार शिक्षा क्रांति के तहत सरकारी स्कूलों में लगातार सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है, वहीं पठानकोट जिले का गांव छोटा भनवाल स्थित सरकारी एलिमेंट्री स्मार्ट स्कूल बरसात के दिनों में भारी दिक्कतों का सामना कर रहा है। हल्की सी बरसात में स्कूल के मैदान में पानी भर जाता है। जिस कारण स्कूली बच्चों को आने जाने में मुश्किल हो रही है।
स्कूल की मुख्य अध्यापिका रंजना देवी ने बताया कि सरकारी प्राइमरी स्कूल छोटा भनवाल वैसे तो स्मार्ट स्कूल है, सरकार की तरफ से इस स्कूल को सभी सहूलियतें प्रदान की गई है। परंतु बरसात के दिनों में यहां पर पानी भर जाता है, जिस कारण स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पानी इकट्ठा होने के कारण बीमारी फैलने का डर भी बना रहता है। उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि स्कूल की ग्राउंड पर ध्यान दिया जाए और जल्द से जल्द इस समस्या का हल किया जाए।