पठानकोटः बीती रात से हो रही बारिश ने हर जगह तबाही मचा रखी है। इस तबाही के कारण कई लोग बेघर हो गए हैं। इतना ही नहीं, पानी की उचित निकासी न होने और किनारे बेकार होने के कारण पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। ऐसा ही एक मामला पठानकोट जिले के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव थरियाल में देखने को मिला। जहां बीती रात हुई बारिश के कारण लोगों के घरों में पानी घुस गया और गांव से निकलने वाले नाले की उचित निकासी न होने और बांध टूट गया। जिससे पानी का फ्लो बढ़ने से पानी लोगों के घरों में घुस गया।
लोगों के घर, दुकानें और सड़कें हर जगह-जगह पानी ही पानी है। जिससे स्थानीय लोगों में प्रशासन और सरकार के खिलाफ रोष है। वहीं, एक परिवार ने बताया कि अगले महीने उनके घर में शादी है, लेकिन घर में बारिश का पानी आ जाने से सारा सामान बर्बाद हो रहा है। वह शादी को लेकर घर में किसी भी तरह का कोई प्रबंध नहीं कर पा रहे है।
वहीं एक दुकानदार ने बताया कि बीती रात भारी बारिश के दौरान गांव के पास से बहने वाली नदी के किनारों को ठीक से बंद न करने के कारण पानी लोगों के घरों और दुकानों तक पहुंच गया, जिससे उन्हें लाखों का नुक्सान हुआ है। वहीं, थरियाल गांव के एक परिवार ने बताया कि उनके घर में अगले महीने शादी है और शादी का सारा सामान पानी के कारण बर्बाद हो गया है। उन्होंने इसके लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है और कहा कि अगर नदी की निकासी के उचित प्रबंध किए गए होते, तो आज यह स्थिति पैदा नहीं होती।