पठानकोटः पंजाब में पठानकोट जिले में पिछले 3 दिनों से लगातार धूप निकलने की वजह से दिन और रात के तापमान में काफी बदलाव आ गया था। इस दौरान लोगों को ठंड से कुछ राहत भी मिली थी। लेकिन कल रात से पठानकोट समेत पंजाब के अलग-अलग इलाकों में भी लगातार बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं, जिससे ठंड फिर से बढ़ने लगी है।
इस बारिश से मौसम में बदलाव आएगा और लोगों को उन बीमारियों से राहत मिलेगी जो सूखी ठंड की वजह से बढ़ रही थीं। बारिश की वजह से हाईवे पर गाड़ियों की स्पीड धीमी हो गई है और लोग लाइट जलाकर सफर कर रहे हैं। वहीं देर रात से हो रही बारिश के कारण सड़कें तालाब बन गई है।
इसके साथ ही पठानकोट में टंकी चौक फ्लाईओवर के पास थोड़ी सी बारिश भी लोगों के लिए मुसीबत बन गई, जहां एक कार पानी में फंस गई और ड्राइवर ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। इस बारे में लोकल लोगों ने कहा कि इस बारिश से सूखी ठंड से राहत मिलेगी और लोग बीमारियों से बच पाएंगे। दूसरी ओर डॉक्टर लोगों से इस मौसम में गर्म कपड़े पहनने की अपील कर रहे हैं ताकि बीमारियों से बचा जा सके।