कई हिस्सों में टूटी सीलिंग, भरा पानी
अमृतसरः पंजाब भर में लगातार बारिश से जन जीवन प्रभावित हुआ है। वहीं बारिश ने सिविल अस्पताल की पोल खोल कर रख दी है। दरअसल, बारिश के कारण सिविल अस्पताल चर्चा का विषय बन गया है। हैरानी की बात यह है कि अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में छतों से पानी रिसना शुरू हो गया। कई हिस्सों में छत की सीलिंग टूट गई है और वार्ड के अंदर पानी भर गया है। मरीजों और उनके परिवार के सदस्यों को इन हालात में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कई मरीजों को दूसरे वार्डों में शिफ्ट किया गया, फिर भी हालात काबू से बाहर हैं। मरीजों का कहना है कि सिविल अस्पताल की सुविधाएं बुरी से बदतर हो चुकी हैं और बारिश ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।
अस्पताल प्रशासन ने छतों से आ रहे पानी को रोकने के लिए लिफाफों और बाल्टियों का सहारा लिया है। लेकिन इससे हालात में कोई बड़ा सुधार नहीं आ रहा है। एक मरीज ने गुस्से में कहा, “अगर इमरजेंसी वार्ड ही सुरक्षित नहीं है, तो आम लोगों की जान कैसे बचेगी?” इस संबंध में सिविल अस्पताल की वरिष्ठ मेडिकल अधिकारी डॉक्टर रश्मि ने कहा कि बारिश की तेज़ी के कारण इमरजेंसी वार्ड प्रभावित हुआ है।
उन्होंने बताया कि मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है और मामले को वरिष्ठ अधिकारियों के ध्यान में लाया गया है। डॉ. रश्मि ने भरोसा दिलाया कि जैसे ही बारिश रुकेगी, 10-15 दिनों के अंदर मुरम्मत का काम पूरा कर दिया जाएगा। यह हालात न केवल अस्पताल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हैं, बल्कि सरकारी प्रबंधन की कमज़ोरियों को भी उजागर करते हैं। बारिश के कारण बनी यह तस्वीर लोगों के स्वास्थ्य प्रबंध पर एक बड़ा सवालिया निशान बन गई है।