पठानकोटः जिले में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है, वहीं दूसरी ओर इस बारिश ने नगर निगम के भ्रष्टाचार की भी पोल खोल दी है। नगर निगम ने सफाई के बड़े-बड़े दावे तो किए हैं, लेकिन इसके बावजूद सड़कों पर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। पठानकोट डलहौजी रोड पर पैदल चलने वालों को हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
कई अन्य इलाकों में सड़कें स्विमिंग पूल बन गईं, जहां से लोगों को निकलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस बारे में बात करते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश से राहत तो मिली है, लेकिन सड़क पर पानी भरने से सड़क पर बने गड्ढों के कारण दुर्घटनाएं भी हो सकती हैं। नगर निगम ने नालों की सफाई पर ध्यान नहीं दिया, जिससे सड़कों पर पानी जमा है। उन्होंने बताया कि बारिश के कारण शहर में जगह-जगह पानी भर गया है, जिससे उन्हें परेशानी हो रही है।