पठानकोटः पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाने वाला बसंत पंचमी का त्योहार पंजाब में भी खास महत्व रखता है और इस त्योहार पर कई जगहों पर पतंगबाजी भी की जाती है, लेकिन कल रात से हो रही बारिश के कारण युवाओं की उम्मीदें फिर से धुल गई हैं और रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण युवा निराश दिख रहे हैं। आपको बता दें कि पठानकोट जिले के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में बसंत पंचमी का त्योहार युवा पतंग उड़ाकर मनाते हैं।
इस दौरान युवा परिवार के साथ अपनी छतों पर चढ़कर एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटते हैं, लेकिन बीती रात हुई रुक-रुक कर बारिश की वजह से युवाओं की उम्मीदों पर फिर से पानी फिर गया है और वे भगवान से प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं कि किसी तरह बारिश रुक जाए और वे पतंग उड़ाने का अपना शौक पूरा कर सकें।
जब स्थानीय लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस त्योहार को लेकर बच्चों में बहुत उत्साह होता है और बच्चे एक रात पहले ही पतंगें तैयार कर लेते हैं ताकि उन्हें सुबह मेहनत न करनी पड़े, लेकिन इस बारिश की वजह से बच्चों में बहुत निराशा है और वे भगवान से प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं कि किसी तरह यह बारिश रुक जाए ताकि वे बसंत पंचमी का त्योहार पूरे जोश के साथ मना सकें।