अमृतसर: अजनाला में हुई तेज बारिश ने इलाके में तबाही की तस्वीर पेश कर दी। मक्का की फसल वाली मंडी में पानी भर जाने से लाखों की फसल खराब हो गई। किसानों का कहना हैकि उन्होंने मंडी में सुखाने के लिए मक्की इकट्ठी करके रखी हुई थी, लेकिन बारिश के कारण काफी समान नष्ट हो गया। कुछ किसानों का कहना है कि बारिश के कारण उनका 5 से 6 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
दूसरी ओर बाजारों में भी दुकानों में पानी घुस गया। व्यापारी रजत कुमार आआर के जर्नल स्टोर मालिक ने बताया कि उनकी दुकान में पानी भरने से 20 से 25 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। बारिश के कारण आई आफत से निपटने के लिए लोग घंटों तक पानी निकालने में लगे रहे। ऐसे में व्यापारियों ने सड़क और सीवर की मरम्मत की मांग की है।
किसानों ने बताया कि उन्होंने लगभग 10 लाख रुपये की मक्की मंडियों में लगाई हुई थी, जिसमें से 6 से 6 लाख रुपये की मक्की पानी के कारण खराब हो गई। बारिश के कारण सिर्फ मंडी में ही नहीं, अजनाला के बाजारों में भी हालत बहुत नाजुक नजर आए। व्यापारियों ने मांग की है कि लगातार हो रही बारिश को देखते हुए सड़कों और नालियों की तुरंत सफाई की जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके। अजनाला के निवासियों ने प्रशासन से जल्द कदम उठाने की अपील की है।