मानसाः पंजाब में लगातार हो रही भारी बारिश अब जानलेवा साबित हो रही है। मानसा जिले के सरदूलगढ़ इलाके के गांव चैनेवाला में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक घर की छत गिरने से चाचा और भतीजे की मौत हो गई। यह घटना देर रात लगभग 1:30 बजे हुई, जब दोनों सो रहे थे।
गांव वालों के अनुसार, 35 वर्षीय मृतक बलजीत सिंह एक बहुत ही गरीब परिवार से था और दिहाड़ी मजदूरी करके अपने घर का गुजर-बसर करता था। बीती रात हुई बारिश के कारण उनके कच्चे मकान की छत गिर गई, जिससे मलबे के नीचे दबकर उसकी और उसके भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद, दोनों के शव सरदूलगढ़ के सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। इस दुखद घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। गांव वाले और समाजसेवी संस्थाओं ने सरकार से इस गरीब परिवार को आर्थिक मदद देने की अपील की है, ताकि परिवार को इस मुश्किल वक्त में कुछ सहारा मिल सके। यह हादसा प्रदेश में भारी बारिश से हो रहे नुकसान और कमजोर घरों में रहने वाले लोगों की बदहाली को दर्शाता है।